बिल के भुगतान की सुविधा घर पर
सलाउद्दीन हजारीबाग : बिजली उपभोक्ताओं को बिल लेने व जमा करने के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. 15 मई से नयी व्यवस्था में ऊर्जा मित्र घर-घर जाकर बिजली उपभोक्ता के मीटर का रिडिंग लेकर तत्काल बिजली बिल देंगे. हजारीबाग एरिया बोर्ड के ढाई लाख और गिरिडीह एरिया बोर्ड के दो लाख 90 हजार […]
सलाउद्दीन
हजारीबाग : बिजली उपभोक्ताओं को बिल लेने व जमा करने के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. 15 मई से नयी व्यवस्था में ऊर्जा मित्र घर-घर जाकर बिजली उपभोक्ता के मीटर का रिडिंग लेकर तत्काल बिजली बिल देंगे. हजारीबाग एरिया बोर्ड के ढाई लाख और गिरिडीह एरिया बोर्ड के दो लाख 90 हजार उपभोक्ताओं को इस योजना से जोड़ा गया है.
ऊर्जा मित्र योजना क्या है : राज्य सरकार से साई कंप्यूटर्स लिमिटेड को ऊर्जा मित्र योजना को संचालित करने का कार्य मिला है.हजारीबाग एरिया बोर्ड के अधीन हजारीबाग जिला, चतरा, रामगढ़ और गिरिडीह एरिया बोर्ड के अंतर्गत कोडरमा और गिरिडीह जिलों के सभी बिजली उपभोक्ताओं के बिल संबंधी कार्य देखेंगे. साई कंप्यूटर्स के अधीन 200 ऊर्जा मित्र कार्य करेंगे. एक ऊर्जा मित्र के अधीन 1500 बिजली उपभोक्ता के बिल मीटर संचालित करने का कार्य होगा. ऊर्जा मित्र एंड्रवाइड मोबाइल और हैंड प्रिटिंग मशीन लेकर उपभोक्ता के घर पहुंचेंगे. घर में लगे मीटर का फोटो खीचेंगे. फोटो खींचते ही हैंड प्रिटिंग मशीन से बिजली बिल का कागज निकाल कर मकान मालिक को देंगे. मकान मालिक उस बिल का भुगतान ऊर्जा मित्र को बिल की राशि देकर करेंगे. फिर ऊर्जा मित्र प्राप्त बिल की राशि जमा होने का कागजात हैंड प्रिटिंग मशीन से निकाल कर तुरंत देंगे. इस तरह हर बिजली उपभोक्ता को उसके घर में ही बिजली बिल मिलेगा और बिजली बिल जमा होगा.
नकद व कैशलेस सुविधा : साई कंप्यूटर के मैनेजर ऑपरेशन हरि शंकर झा ने बताया कि यह योजना 15 मई से शुरू होगी. शहरी एवं ग्रामीण सभी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को ऊर्जा मित्र की सुविधा मिलेगी. खेत- खलिहान में भी किसान अगर बिजली बिल जमा करना चाहें तो कर सकते हैं. उपभोक्ता बिल की राशि नकद व कैशलेस भी जमा कर सकते हैं.
बिजली उपभोक्ताओं की सारी समस्या का घर बैठे होगा समाधान
ऊर्जा मित्र योजना के तहत घर-घर जाकर ऊर्जा मित्र बिजली उपभोक्ताओं की सारी समस्याओं का समाधान करेंगे. किसी बिजली उपभोक्ता को नया कनेक्शन लेना है. बिजली का फेज व लोड बढ़ाना है. घरेलू से व्यवसायिक कनेक्शन बदलना है. मीटर कनेक्शन का नाम बदलवाना है. ये सभी काम ऊर्जा मित्र करेंगे. ऊर्जा मित्र के पास एंड्रवाइड मोबाइल होगा. इस मोबाइल में ऊर्जा मित्र का एप बना हुआ है. इस एप के सॉप्टवेयर ऊर्जा मित्र से लेकर साई कंप्यूटर सेंटर हजारीबाग और बिजली बोर्ड कार्यालय से ऑनलाइन जुड़े रहेंगे. एप के माध्यम से समस्या को संबंधित अधिकारियों तक तत्काल भेजा जायेगा.