आध्यात्मिक महोत्सव के परचे का बजरंग दल ने किया विरोध

हजारीबाग : इंडिया एवरी हाउस कुरूशेड संस्था के आत्मिक महोत्सव-2017 के प्रचार के लिए बांटे जा रहे परचे पर बजरंग दल ने विरोध जताया है. इसमें धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया गया है. मंगलवार को इमली कोठी चौक के पास संस्था के दामोदर गगरई व उनके समर्थकों के साथ बजरंग दल का विवाद हुआ. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 6:21 AM
हजारीबाग : इंडिया एवरी हाउस कुरूशेड संस्था के आत्मिक महोत्सव-2017 के प्रचार के लिए बांटे जा रहे परचे पर बजरंग दल ने विरोध जताया है. इसमें धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया गया है.
मंगलवार को इमली कोठी चौक के पास संस्था के दामोदर गगरई व उनके समर्थकों के साथ बजरंग दल का विवाद हुआ. जानकारी मिलने पर बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी नथुनी प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. बाद में दामोदर गगरई और अमित सोरेन पूछताछ के लिए बड़ा बाजार टीओपी ले जाया गया. इमली कोठी निवासी अशोक यादव (पिता-ऋषिदेव यादव) ने धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन संबंधी आरोपों से संबंधित आवेदन टीओपी प्रभारी को दिया है.
बजरंग दल के संजय चौबे का आरोप: सामूहिक प्रार्थना सभा महोत्सव के नाम पर धर्म परिवर्तन का काम ये लोग कर रहे थे और यीशु समाज में शामिल होने का प्रलोभन दे रहे थे.
रास्ते से गुजर रहे विद्यार्थी को धर्म परिवर्तन का परचा दिया गया. विद्यार्थी को लालच दिया कि अच्छे स्कूल में नि:शुल्क पढ़ाई करायी जायेगी. इसी का बजरंग दल ने विरोध किया. विरोध करनेवालों में मुकेश कुमार, आशीष कुमार, अंकित कुमार, अशोक कुमार समेत बजरंग दल के कई लोग शामिल थे.
अमित सोरेन ने किया आरोप का खंडन: अमित सोरेन ने कहा कि हरनगंज पेरिस मैदान में आत्मिक महोत्सव 19 से 21 मई तक होना है. इंडिया एवरी हाउस की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मैं आयोजन का संयोजक हूं. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ जॉर्ज रॉबर्टस व डॉ मैथ्यूज हैं. महोत्सव के प्रचार को लेकर परचा बांटा जा रहा था. इमली कोठी चौक के पास विवाद की खबर मिलने पर मैं वहां पहुंचा. धर्म परिवर्तन का आरोप गलत है.
जांच हो रही है: थाना प्रभारी: थाना प्रभारी नाथुनी यादव ने कहा कि इस मामले में अशोक कुमार यादव की ओर से आवेदन दिया गया था, जिसे वापस ले लिया गया है. मामला दर्ज नहीं हुआ है. दो लोगों से पूछताछ के बाद जांच हो रही है.

Next Article

Exit mobile version