17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सार्वजनिक स्थलों की आज से शुरू होगी साफ-सफाई

पहल. हजारीबाग में पार्क माई सिटी अभियान हुआ शुरू हजारीबाग : हजारीबाग शहर में पार्क माई सीटी के तहत पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान की शुरुआत होगी. बुधवार को झील परिसर से इसकी शुरुआत होगी. अभियान में कई संस्थाओं व नागरिकों को माई सीटी, माई रिस्पांसिब्लिटी के तहत अलग-अलग क्षेत्रों की साफ-सफाई की जिम्मेवारी सौंपी […]

पहल. हजारीबाग में पार्क माई सिटी अभियान हुआ शुरू
हजारीबाग : हजारीबाग शहर में पार्क माई सीटी के तहत पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान की शुरुआत होगी. बुधवार को झील परिसर से इसकी शुरुआत होगी. अभियान में कई संस्थाओं व नागरिकों को माई सीटी, माई रिस्पांसिब्लिटी के तहत अलग-अलग क्षेत्रों की साफ-सफाई की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. एसडीओ शशिरंजन के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत होगी.
पहले चरण में शहर के सभी जलस्रोत व तालाब की सफाई की जायेगी. इसमें सभी झील, कृष्णापुरी तालाब, खाजांची तालाब, छठ तालाब, मीठा तालाब, मटवारी तालाब, खिरगांव तालाब, ओकनी तालाब, बुढ़वा महादेव तालाब, धोबिया तालाब, मुक्तिधाम, बाबूगांव तालाब को सफाई के लिए चिह्नित किया गया है. दूसरे चरण में शहर के अन्य क्षेत्रों में साफ-सफाई की जायेगी. साफ-सफाई को लेकर कई संस्था सामने आयी है. संस्थाओं को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेवारी दी गयी है. ये संस्था की ओर से श्रम शक्ति और संसाधन मुहैया कराये जायेंगे. सभी कर्मी स्वच्छ वातावरण बनाने को लेकर गंभीरता बरतेंगे. इस दौरान सफाई को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जायेगा.
एसडीओ सदर की टीम गांधी प्रतिमा स्थापित झील क्षेत्र की सफाई करेगी. नगर निगम हजारीबाग की टीम की ओर से धोबिया तालाब, बाबूगांव तालाब की सफाई की जायेगी.
पब्लिक सेवा ट्रस्ट के डॉ आनंद कुमार साही के नेतृत्व में झील नंबर एक और ओल्ड एज होम परिसर की सफाई की जायेगी. उज्जवल महिला विकास परिसर की लीलावती देवी के नेतृत्व में कैफेटेरिया के सामने वाली सीढ़ी, छठ तालाब और कटकमदाग प्रखंड एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र की सफाई की जायेगी. वहीं झारखंड महिला उत्थान फाउंडेशन के दीपक कुमार के नेतृत्व में झील नंबर तीन की सीढ़ी, संत कोलंबा कॉलेज के सामने केबी सहाय पार्क की सफाई की जायेगी. रूद्र सेना के संजय शरण के नेतृत्व में झील चार की सीढ़ी मटवारी मैदान और खिरगांव मुक्तिधाम की सफाई की जायेगी. सूचना अधिकार रक्षा मंच की ओर ओर से झील पांच, छह और सात की सीढ़ी समेत हुरहुरू तालाब की सफाई की जायेगी.
रूद्र सेना युवा शक्ति के रूद्रराज के नेतृत्व में खजांची तालाब, मुक्तिधाम खिरगांव की सफाई की जायेगी. सदभावना विकास मंच के मो इरफान अहमद काजू के नेतृत्व में मीठा तालाब, समाहरणालय, कचहरी परिसर की साफ-सफाई की जायेगी. महिला संगठन मोरचा की स्नेहलता के नेतृत्व में बुढ़वा महादेव तालाब, ओकनी तालाब, सदर अस्पताल परिसर की सफाई की जायेगी.
राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग की सरिता राणा ओकनी तालाब, सदर अस्पताल परिसर की सफाई की जायेगी. समाजसेवी संस्था सुनीता देवी की टीम कृष्णापुरी तालाब, जनता कांग्रेस पार्टी के दयानंद कुमार, इचाक के प्रखंड कार्यालय, जनता कांग्रेस युवा पार्टी के सन्नी कुमार, इचाक थाना परिसर, राष्ट्रीय मानवाधिकार के सुनीता देवी, राजकीय उत्क्रमित मवि डाढा इचाक की साफ-सफाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें