हजारीबाग : जनप्रतिनिधि जनता संवाद कार्यक्रम बुधवार को होटल श्री विनायक में देर शाम हुआ. नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, सदर विधायक मनीष जायसवाल, नगर निगम अध्यक्ष अंजलि कुमारी, डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनुप बिरथरे जनता के सवालों व सुझावों को सुना.
जयंत सिन्हा ने कहा कि आप सभी लोग सवाल उठायें. शिकायत करने में आनंद आता है. इस चंगुल से बाहर निकलें. समाधान की बातचीत करें. डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक किया जायेगा. दुर्घटना से बचाव के लिए स्कूल के आगे ब्रेकर की व्यवस्था की गयी है. एसपी अनुप बिरथरे ने कहा कि 15 सदस्यीय सुझाव कमेटी बना रहे हैं. इस पर पुलिस प्रशासन अमल करेगी.
शहर के हर वर्ग के लोग जनता संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर अपने सुझावों को रखा. इसमें सरदार जसवंत सिंह ने कहा कि गुरुगोविंद सिंह रोड को वनवे ट्रैफिक से मुक्त किया जाये.
प्रो पीके शुक्ला ने कहा कि मेन रोड में फ्लाई ओवर बनाया जाये. जेपी जैन ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर हो. बीएसएफ एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ी सड़कों पर लगा दी जाती है. मनोज गुप्ता ने कहा कि बिजली विभाग, पीएचइडी विभाग के कार्यों का निरंतर निरीक्षण करना चाहिए. अधूरे भवन जल्द पूरा हो. सुदेश चंद्रवंशी ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर व दवा की कमी है. नंद कुमार नंदू ने कहा कि सदर अस्पताल में आइसीयू की व्यवस्था हो. वेंटीलेशन, सीटी स्कैन, 24 घंटे ऑक्सीजन और न्यूरोलॉजिस्ट सदर अस्पताल में बहाल किया जाये. हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि हजारीबाग में पर्यटन की काफी संभवनाएं है. हजारीबाग रेलवे स्टेशन को अन्य शहरों से जोड़ना चाहिए.
मो खालिद ने कहा कि विद्युत शवदाह गृह जल्द शुरू किया जाये. लावारिश लाशों को रखने के लिए कोल्ड चेंबर की व्यवस्था हो. डॉ संजीव प्रकाश ने कहा कि हजारीबाग में खेलकूद के लिए काम हो. मनोज सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग के दार्शनिक स्थलों का विकास किया जाये. रजनी ने कहा कि शहर में भवन व नाली नक्शा से बने. अधिवक्ता राजकुमार राजू ने कहा कि हजारीबाग को समृद्ध करने के लिए विश्वविद्यालय, न्यायालय, अस्पताल और एनटीपीसी स्टैंर्ड को ऊंचा किया जाये. सभी योजना समय पर पूरा हो.
विवेकानंद सिंह ने कहा कि शहर में लावारिश घुम रहे जानवरों को रखने के लिए कानी हाउस और वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था हो. आयोजनकर्ता अशोक सिंह, राकेश रंजन, कृष्णा सिन्हा, हरीश श्रीवास्तव की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया.
इस मौके पर आयोजनकर्ता भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिन्हा, राकेश रंजन सिन्हा, हरीश श्रीवास्तव, श्री विनायक होटल के मालिक अशोक सिंह, गौतम सिंह, भाजपा नेता टुन्नू गोप, महेश सिंह, काशीलाल अग्रवाल, अभिमन्यु प्रसाद, डॉ एसके सिन्हा, अशोक यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.
