हजारीबाग : ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में कई आंगनबाड़ी भवन का एग्रीमेंट के इंतजार में काम शुरू नहीं हो पाया है. आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए विशेष प्रमंडल ने अक्तूबर 2016 में निविदा निकाला था. इस पर करीब 66 लाख रुपये खर्च होने हैं. सात माह गुजर जाने के बाद भी ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल संवेदक के साथ एग्रीमेंट नहीं हो पाया. जानकारी के अनुसार एकरारनामा नहीं होने के पीछे भ्रष्टाचार की बात कही जा रही है. इस दौरान दो कार्यपालक अभियंताओं का भी स्थानांतरण हो गया.
एकरारनामा में क्या है नियम: झारखंड सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार कोई भी निविदा प्रक्रिया समाप्त होने के 30 दिन के अंदर विभाग और संवेदक के साथ एकरारनामा होना है. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होता है, लेकिन ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में निविदा प्रक्रिया खत्म होने के 210 दिन बाद भी विभाग और संवेदक के बीच एकरारनामा नहीं हुआ. संवेदक रोज विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.