विधायक ने स्ट्रीट लाइट व बोरिंग का किया शुभारंभ

हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास से त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्रालि की ओर से 72 से अधिक स्ट्रीट लाइट लगायी गयी. सभी स्ट्रीट लाइट कटकमदाग प्रखंड के सिरका गांव में लगी है. साथ ही एक डीप बोरिंग भी करायी गयी. इसका शुभारंभ विधायक ने किया. इस अवसर पर त्रिवेणी कंपनी के अधिकारी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 9:32 AM
हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास से त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्रालि की ओर से 72 से अधिक स्ट्रीट लाइट लगायी गयी. सभी स्ट्रीट लाइट कटकमदाग प्रखंड के सिरका गांव में लगी है. साथ ही एक डीप बोरिंग भी करायी गयी.
इसका शुभारंभ विधायक ने किया. इस अवसर पर त्रिवेणी कंपनी के अधिकारी व भाजपा नेता और ग्रामीण उपस्थित थे. विधायक ने कटकमदाग प्रखंड के कई गांवों का सघन दौरा कर योजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं कटकमदाग के श्मशान घाट तालाब व अड़रा गांव में भूमि संरक्षण सर्वे विभाग द्वारा निर्मित तालाब का निरीक्षण किया. अडरा मवि प्रांगण में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गोल्डेन गैस एजेंसी, पंचमंदिर चौक पर नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया. वहीं ओदरना ग्राम के जगदीश गंझू के घर से लोधर महतो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण व बनहा ग्राम में बैजू गोप के घर से गुलाब गोप के घर तक निर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन किया.

Next Article

Exit mobile version