डीपीएस स्कूल में मदर्स डे पर कार्यक्रम

हजारीबाग : टीवी टॉवर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में रविवार को मदर डे के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. निदेशक सुनील कुमार ने बच्चों को मां के महत्व की जानकारी दी. बच्चों ने स्केच से मां पर लिखे कई संदेश दिये. मां तो जन्नत का फूल है. प्यार करना उसका उसूल है. दुनिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 9:32 AM
हजारीबाग : टीवी टॉवर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में रविवार को मदर डे के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. निदेशक सुनील कुमार ने बच्चों को मां के महत्व की जानकारी दी. बच्चों ने स्केच से मां पर लिखे कई संदेश दिये. मां तो जन्नत का फूल है. प्यार करना उसका उसूल है.
दुनिया की मोहब्बत फिजुल है, मां की हर दुआं कबूल है. मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है. मां के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है. बच्चों के संदेश को सभी ने सराहा. मौके पर रेणु सिन्हा, संतोष कुशवाहा के अलावा स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे.