खाते और एटीएम से फरजी निकासी की सुरक्षा पर विमर्श
हजारीबाग : बैंक ग्राहकों के खाते व एटीएम से फरजी निकासी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नियंत्रण कक्ष में बैंक अधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने सोमवार को बैठक की. शहरी क्षेत्र में स्थित बैंक शाखाओं के ग्राहकों के खाते व एटीएम से आये दिन फरजी निकासी को लेकर प्राथमिकी दर्ज होती है. एटीएम व […]
हजारीबाग : बैंक ग्राहकों के खाते व एटीएम से फरजी निकासी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नियंत्रण कक्ष में बैंक अधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने सोमवार को बैठक की. शहरी क्षेत्र में स्थित बैंक शाखाओं के ग्राहकों के खाते व एटीएम से आये दिन फरजी निकासी को लेकर प्राथमिकी दर्ज होती है. एटीएम व खाते से फरजी निकासी करनेवाले आरोपियों की गिरफ्तारी व कार्रवाई नहीं हो पा रही है.
ग्राहकों के खाते व एटीएम कैसे सुरक्षित रहे इस पर कई दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. बैठक में उपस्थित थानेदारों ने बैंक अधिकारियों से प्रश्न किया कि ग्राहक खाता व एटीएम में रुपये रखने के के बदले बैंक को पैसे देता है. बावजूद इनका खाता व एटीएम सुरक्षित नहीं है. इसका जिम्मेवार कौन है. बैंक से फरजी निकासी का मामला सदर थाना में दर्ज होता है.
इसके अलावे जिले के सभी थानों में फरजी निकासी के सैकड़ों मामले दर्ज हुए हैं. बैठक में एसबीआइ, बीओआइ, पीएनबी, यूबीआइ, इलाहाबाद बैंक,कैनरा बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा समेत सभी के अधिकारी शामिल हुए. सीसीआर डीएसपी सहदेव साव ने बैंक अधिकारियों को एटीएम की सुरक्षा संबंधी कोड नहीं टूटे इस ओर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह समेत सभी थाने के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए.