22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या का खुलासा नहीं हजारीबाग पुलिस कटक पहुंची

बरकट्ठा : बरकट्ठा में हुए चार लोगों की हत्या मामले का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. घटना के चार दिन बाद भी पुलिस मामले का पता लगाने में जुटी है. 14 मार्च की रात गुंजरा जंगल से कार में चार लोगों की जली हुई अस्तियां बरामद की गयी थी. घटना के बाद से […]

बरकट्ठा : बरकट्ठा में हुए चार लोगों की हत्या मामले का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. घटना के चार दिन बाद भी पुलिस मामले का पता लगाने में जुटी है. 14 मार्च की रात गुंजरा जंगल से कार में चार लोगों की जली हुई अस्तियां बरामद की गयी थी. घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी. एसपी मनोज कौशिक, बरही डीएसपी अविनाश कुमार तथा थाना प्रभारी नवल किशोर इस जघन्य हत्याकांड मामले की गुत्थी सुलझाने में लगे हैं.

जिस प्रकार घटना को अंजाम दिया गया है उससे साफ प्रतीत होता है कि इसमें शातिर अपराधियों का हाथ है. जिसने वारदात को सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया. मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष के होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस बाबत बरही डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया कि गाड़ी कटक उड़ीसा की है. कार के इंजन नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है. बरकट्ठा थाना के एएसआइ अशोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम कटक के लिए रवाना हुई है. जांच के बाद मामले का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस हर बिंदुओं की गहन छानबीन में जुटी है.

एसपी मनोज कौशिक ने कहा कि हजारीबाग पुलिस की टीम उड़ीसा स्थित कटक पहुंच गयी है. जली सेंट्रो कार ओआर05जेड/ 5027 को मुकुंद मेहर नामक व्यक्ति ने खरीदा था. इसके नाम से कार का रजिस्ट्रेशन है. एसपी ने कहा कि कार की खरीदारी 2006 में ओएलएस मोटर शोरूम से हुई थी. कार खरीदने के बाद से इसकी सर्विसिंग सर्विस सेंटर में नहीं करायी गयी थी. हजारीबाग पुलिस ने कटक जाकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि मृतकों का डीएनएस सेंपल रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें