जिले के 12 हाई स्कूलों में नहीं हैं उर्दू शिक्षक

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के 12 उच्च विद्यालयों में उर्दू शिक्षक नहीं हैं. इन सभी हाई स्कूलों में उर्दू शिक्षक का एक-एक पद स्वीकृत है. सभी स्वीकृत पद रिक्त होने से उर्दू भाषा की पढ़ाई बाधित हो रही है. इसी तरह खोरठा के शिक्षक उत्क्रमित उवि दनुआ, उत्क्रमित उवि जुगरा, उत्क्रमित उवि झरपो, उत्क्रमित उवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 8:38 AM

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के 12 उच्च विद्यालयों में उर्दू शिक्षक नहीं हैं. इन सभी हाई स्कूलों में उर्दू शिक्षक का एक-एक पद स्वीकृत है. सभी स्वीकृत पद रिक्त होने से उर्दू भाषा की पढ़ाई बाधित हो रही है. इसी तरह खोरठा के शिक्षक उत्क्रमित उवि दनुआ, उत्क्रमित उवि जुगरा, उत्क्रमित उवि झरपो, उत्क्रमित उवि आंगो चुरचू, उत्क्रमित उवि दिगवार, उत्क्रमित उवि सलगावां, उत्क्रमित उवि सरेयाडीह में शिक्षक नहीं है.

संस्कृत विषय के शिक्षक उत्क्रमित उवि विजैया,उत्क्रमित उवि खोडाहार, उत्क्रमित उवि कलहाबाद, उत्क्रमित उवि चलकुशा, उत्क्रमित उवि दनुआ, उत्क्रमित उवि जरजरा, उत्क्रमित उवि गोविंदपुर, उत्क्रमित उवि झरपो, उत्क्रमित उवि चुरचू, उत्क्रमित उवि आंगो, उत्क्रमित उवि दिगवार, उत्क्रमित उवि पबरा, उत्क्रमित उवि सलगावां में संस्कृत विषय के शिक्षक नहीं हैं. संताली विषय की पढ़ाई के लिए उत्क्रमित उवि जरजरा में व्यवस्था है. एक शिक्षक का पद स्वीकृत है. संताली के शिक्षक नहीं रहने के कारण पढ़ाई बंद है.

Next Article

Exit mobile version