अब तक 29822 महिलाओं को मिला गैस कनेक्शन

हजारीबाग : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत हजारीबाग जिले में अब तक 29822 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया है. यह जानकारी बुधवार को होटल एके इंटरनेशनल में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक प्रबंधक प्रणव कुमार ने दी. बताया कि हजारीबाग जिले के सभी 16 प्रखडों में सरकार द्वारा चिह्नित गरीब बीपीएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 8:39 AM
हजारीबाग : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत हजारीबाग जिले में अब तक 29822 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया है. यह जानकारी बुधवार को होटल एके इंटरनेशनल में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक प्रबंधक प्रणव कुमार ने दी.
बताया कि हजारीबाग जिले के सभी 16 प्रखडों में सरकार द्वारा चिह्नित गरीब बीपीएल महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. इसके लिए अलग-अलग 19 गैस वितरक कंपनियों को जिम्मेवारी मिली है. वर्ष 2017 में जिले भर में 78816 घरों में गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित है. गैस वितरक कंपनी गांव-गांव में कैंप लगाकर महिलाओं को गैस कनेक्शन देने के काम में जुटा हुआ है.
महिलाओं को मिला सम्मान: क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिया है. देश भर में अब-तक 2.20 करोड़ गरीब बीपीएल महिलाओं को गैस का कनेक्शन दिया गया है. महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है. नारी शक्ति मजबूत हो रही है. महिलाओं को खाना बनाने में बचत हो रही है. स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से भी बचाव हो रहा है.
सुरक्षा को लेकर कंपनी सजग: क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि सुरक्षा को लेकर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड मुस्तैद है. दुर्घटना यदि हो, तो सदस्य को छह लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. क्षतिपूर्ति पर दो लाख रुपये दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसके लिए टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है. किसी प्रकार की शिकायत के लिये टॉल फ्री नंबर 18002666696 पर जानकारी दी जा सकती है. मौके पर उज्जवला योजना के संयोजक, मनीष कुमार, हजारीबाग जिला विक्रय अधिकारी कुंदन कुमार एवं जिला नोडल पदाधसिकारी आंनद कुमार के आलावा सभी 19 गैस वितरक कंपनी के संचालक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version