13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 वर्ष को ध्यान में रख बनायें कैंपस की योजना : अजय सिंह

हजारीबाग : विभावि में उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्यों के साथ बुधवार को आर्यभट्ट सेमिनार हॉल में समीक्षा बैठक की. इन्होंने सभी प्राचार्यों से पिछले एक साल के कामकाम की समीक्षा की. वहीं नामांकन में वृद्धि, आधारभूत संरचना का विकास, विद्यार्थियों का प्लेसमेंट एवं […]

हजारीबाग : विभावि में उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्यों के साथ बुधवार को आर्यभट्ट सेमिनार हॉल में समीक्षा बैठक की. इन्होंने सभी प्राचार्यों से पिछले एक साल के कामकाम की समीक्षा की. वहीं नामांकन में वृद्धि, आधारभूत संरचना का विकास, विद्यार्थियों का प्लेसमेंट एवं कैंपस समेत कौशल विकास से संबंधित पाठयक्रम आदि की जानकारी प्राचार्यों से ली.इन्होंने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य अगले 20 वर्षों को ध्यान में रखते हुए अपने कैंपस की योजना बनायें. सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है. योजना बना कर बदलाव लाने की जरूरत है.
बैठक में चास कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने अपने कॉलेज की प्रगति की जानकारी दी. वहीं विद्यार्थियों के लिए बॉयोटेक की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव रखा. इसी प्रकार केबी महिला कॉलेज हजारीबाग, एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद, पीके आरएम कॉलेज धनबाद, सिंदरी कॉलेज, बीएस सिटी कॉलेज, आरएसपी कॉलेज, गिरिडीह कॉलेज, आरएस मोड़ कॉलेज, रामगढ़ कॉलेज के प्राचार्यों ने भी अपने-अपने कॉलेज की प्रगति एवं समस्या से संबंधित जानकारी सचिव के समक्ष रखी. बैठक में उठी वेतन की मांग- शिक्षक संघ के डॉ विपिन कुमार ने बैठक में ही सचिव अजय कुमार सिंह से दो माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत की.इन्होंने कहा कि वेतन नहीं मिलने के कारण शिक्षकों से विकास की अपेक्षा सरकार कैसे करती है.
अजय कुमार सिंह ने शिक्षकों के वेतन को लेकर कोषागार के पदाधिकारियों को बैठक में बुला कर समस्या का समाधान निकाला. बैठक में कुलपति प्रो गुरदीप सिंह, प्रतिकुलपति डॉ कुनुल कंडील, उच्च शिक्षा के परामर्श दाता विभावि पूर्व कुलपति डॉ एमपी सिंह, कुलसचिव डॉ एसके सिन्हा, वित्त पदाधिकारी डॉ एम आलम समेत अन्य पदाधिकारी,सभी विभागाध्यक्ष एवं सभी कॉलेज के प्राचार्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें