Loading election data...

रघुवर दास का बड़ा एलान, जाति प्रमाण और आवासीय प्रमाण पत्र की अवधि 1 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष

हजारीबाग : CM रघुवर दास ने जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र को लेकर बड़ा एलान किया है.मुख्यमंत्रीने हजारीबागमेंआयोजित एक कार्यक्रम में कहाकि जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र की अवधि 1 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष किया जाएगा. वहीं आय प्रमाण पत्र की अवधि 6 महीने से बढ़ाकर 1 वर्ष की जाएगी. मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 8:52 AM

हजारीबाग : CM रघुवर दास ने जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र को लेकर बड़ा एलान किया है.मुख्यमंत्रीने हजारीबागमेंआयोजित एक कार्यक्रम में कहाकि जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र की अवधि 1 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष किया जाएगा. वहीं आय प्रमाण पत्र की अवधि 6 महीने से बढ़ाकर 1 वर्ष की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि घर -घर जाकर जाति प्रमाण पत्र बनाया जायेगा. गौरतलब है कि सरकारी नौकरियों व प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा में जाति प्रमाण और आवासीय प्रमाण पत्र की जरूरत होती है.

2018 तक झारखंडखुले मेंशौच मुक्त

सरकार आपके द्वार अभियान-2017 के तहत शुक्रवार को हजारीबाग कर्जन ग्राउंड में प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री डॉ नीरा यादव, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा,आवास बोर्ड के चेयरमैन जानकी यादव, विधायक मनोज यादव व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने किया. इस मौके पर नया भारत नया झारखंड पुस्तक का विमोचन भी किया गया. सीएम ने कहा कि 2018 तक पूरे झारखंड को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) राज्य बनायेंगे. जनता के सहयोग से स्वच्छता अभियान सफल होगा. हजारीबाग, जमशेदपुर, गिरिडीह और चास शहर को स्वच्छता में देश स्तर पर टॉप टेन में लाना है.

Next Article

Exit mobile version