रघुवर सरकार का फूंका पुतला

हजारीबाग : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंटस आर्गनाइजेशन ने शनिवार को अन्नदा चौक पर रघुवर सरकार का पुतला दहन किया. छात्र संगठन बीएड एवं अन्य वोकेशनल कोर्स में छात्रवृत्ति में कटौती का विरोध कर रहे थे. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष जीवन यादव ने किया. आशीष कुमार ने कहा कि रघुवर सरकार लगातार विद्यार्थियों का शोषण कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 8:42 AM
हजारीबाग : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंटस आर्गनाइजेशन ने शनिवार को अन्नदा चौक पर रघुवर सरकार का पुतला दहन किया. छात्र संगठन बीएड एवं अन्य वोकेशनल कोर्स में छात्रवृत्ति में कटौती का विरोध कर रहे थे.
कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष जीवन यादव ने किया. आशीष कुमार ने कहा कि रघुवर सरकार लगातार विद्यार्थियों का शोषण कर रही है. यह एक तरफ विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी हो रही है और नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि में 15 लाख रुपये दिये जा रहे हैं. दूसरी तरफ छात्रवृत्ति में कटौती कर गरीब, कमजोर विद्यार्थियों को पढ़ाई से वंचित रखा जा रहा है.
कार्यक्रम को मो फजल, आशीष कुमार, नीतू कुमारी व शेखर उपाध्याय ने भी संबोधित किया. मौके पर जीतेंद्र गुप्ता, प्रियंका वर्णवाल, सतीश कुमार, गौतम सुमित, रोहित, चंदन, पवन, शाकिब खान, रेणु कुमारी, भूमिका, दीपा, सुमन समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version