Advertisement
किसान आत्महत्या को विवश: राजाराम
हजारीबाग : अखिल भारतीय किसान महासभा का प्रदेश स्तरीय समारोह शनिवार को हुआ. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष हीरा गोप ने की, जबकि संचालन प्रदेश सचिव पूरन महतो ने किया. महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कॉ राजाराम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की स्थिति में सुधार के लिए कोई ठोस पहल नहीं की है. […]
हजारीबाग : अखिल भारतीय किसान महासभा का प्रदेश स्तरीय समारोह शनिवार को हुआ. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष हीरा गोप ने की, जबकि संचालन प्रदेश सचिव पूरन महतो ने किया. महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कॉ राजाराम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की स्थिति में सुधार के लिए कोई ठोस पहल नहीं की है.
किसान आज भी आत्महत्या करने को विवश हैं. उद्योगपति अरबों रुपया सरकार का लेकर भाग गये हैं, जबकि किसानों को हजार रुपये भी लोन देने में बैंक आनाकानी कर रही है.
किसानों से निर्ममता से ऋण वसूली की जाती है. उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ परिवार सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि गो-रक्षा के नाम पर गुंडागर्दी और हत्या जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं. झारखंड में सरकार किसानों की जमीन जबरन छीन उद्योगपतियों को दे रही है.
अखिल भारतीय किसान महासभा का राष्ट्रीय सम्मेलन नौ-10 जून को होगा. इसकी तैयारी पर भी चर्चा की गयी. वहीं 21 सदस्यीय राज्य कमेटी का गठन किया गया. मौके पर सुधीर यादव, पच्चू राणा, मुस्ताक हसन, रामकुमार भार्गव, जान मोहम्मद, चंद्रशेखर प्रसाद राय, रोहित महतो, भेखूलाल मेहता, रीतलाल वर्मा, जयनंदन यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement