80 हजार नहीं देने पर बहू की हत्या

कटकमसांडी : पेलावल ओपी क्षेत्र के गड़के गोविंदपुर गांव में दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबा कर हत्या का मामला सामने आया है. मृतका प्रियंका कुमारी (21) का मायके चतरा जिला के मयूरहंड के झारदाग में है. उसकी शादी निवाश पांडेय से हुई थी. घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने कराया. पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 8:42 AM
कटकमसांडी : पेलावल ओपी क्षेत्र के गड़के गोविंदपुर गांव में दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबा कर हत्या का मामला सामने आया है. मृतका प्रियंका कुमारी (21) का मायके चतरा जिला के मयूरहंड के झारदाग में है. उसकी शादी निवाश पांडेय से हुई थी. घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने कराया. पिता भरत पांडेय के बयान पर दामाद निवास पांडेय, विजय पांडेय, विकास पांडेय एवं निवास की मां को आरोपी बनाया है.
क्या है मामला: भरत पांडेय के अनुसार उन्होंने बेटी की शादी 2015 में की थी. दहेज में दो लाख रुपया भी दिया था. शादी के बाद दामाद फिर से 80 हजार रुपये की मांग करने लगा. असमर्थता जताने पर वह प्रियंका के साथ मारपीट करने लगा. इसे लेकर गांव में पंचायत भी हुई.
शनिवार की सुबह बेटी की मौत की सूचना मिली. पिता के अनुसार पहुंचने पर घर में बेटी का शव पड़ा हुआ था, जबकि ससुराल के लोग फरार हो चुके थे.
घटना की जांच: डीएसपी चंदन वत्स, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, ओपी प्रभारी विजय कुमार राय, दल बल के साथ पहुंचे. डीएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या प्रियंका की हत्या गला दबा कर करने की बात प्रतीत होती है.

Next Article

Exit mobile version