हजारीबाग : चिरूडीह गोलीकांड मामले में विधायक निर्मला देवी व पुत्र ने किया सरेंडर
हजारीबाग : चिरूडीह गोलीकांड मामले में विधायक निर्मला देवी और उनके पुत्र ने सरेंडर कर दिया है. दोनों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. ज्ञात हो कि चिरूडीह गोलीकांड मामलेॆ में निर्मला देवी और उनके पुत्र को हाइकोर्ट सेॆ जमानत मिल गयी थी लेकिन झारखंड सरकार की अपील के बाद सुप्रीम […]
हजारीबाग : चिरूडीह गोलीकांड मामले में विधायक निर्मला देवी और उनके पुत्र ने सरेंडर कर दिया है. दोनों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. ज्ञात हो कि चिरूडीह गोलीकांड मामलेॆ में निर्मला देवी और उनके पुत्र को हाइकोर्ट सेॆ जमानत मिल गयी थी लेकिन झारखंड सरकार की अपील के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
पुलिस जिस निर्मला देवी को तलाश रही, उन्होंने कहा गायब नहीं थी, मुझे अगवा कर एक घर में रखा गया था
क्या था चिरूडीह गोलीकांड मामला
बड़कागांव चिरूडीह में एक अक्तूबर को पुलिस फायरिंग की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें पूर्व मंत्री व उनके पति योगेंद्र साव और निर्मला देवी को नामजद आरोपी बनाया गया था. चार अक्तूबर को योगेंद्र साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
निर्मला देवी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से एमएलए है. एनटीपीसी के खिलाफ कफन सत्याग्रह में पिछले साल अक्टूबर महीने में किसानों के साथ बैठी थी. बाद में यह धरना कार्यक्रम हिंसक हो गयी. इसके बाद निर्मला देवी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हो गया.