एसफोर एंड एसथ्री के कई छात्र झारखंड इंजीनियरिंग में सफल

हजारीबाग : मेन रोड ओकनी स्थित एसफोर एंड एसथ्री इंस्टीट्यूट के कई विद्यार्थियों ने झारखंड इंजीनियरिंग की परीक्षा में सफलता हासिल की है. सभी विद्यार्थी 11वीं एवं 12वीं फाउंडेशन के साथ साथ इंजीनियरिंग की तैयारी करते हुए सफल हुए. इसमें रौशन कुमार ने 213वां रैंक, रघुवीर प्रसाद 221वां, मो शाबिर 352वां रैंक, सद्दाम अली 396वां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 10:20 AM
हजारीबाग : मेन रोड ओकनी स्थित एसफोर एंड एसथ्री इंस्टीट्यूट के कई विद्यार्थियों ने झारखंड इंजीनियरिंग की परीक्षा में सफलता हासिल की है. सभी विद्यार्थी 11वीं एवं 12वीं फाउंडेशन के साथ साथ इंजीनियरिंग की तैयारी करते हुए सफल हुए.
इसमें रौशन कुमार ने 213वां रैंक, रघुवीर प्रसाद 221वां, मो शाबिर 352वां रैंक, सद्दाम अली 396वां रैंक, धीरज कुमार पांडेय 437वां रैंक, ऋतु कुमारी 441वां रैंक के अलावे ज्योति कुमारी, निकिता कुमारी, नैंसी कुमारी, निखिल कुमार, आलोक कुमार ने भी सफलता पायी. संस्थापक सह जीव विज्ञान शिक्षक शिव सुमन सौरभ सिंह ने कहा कि सभी विद्यार्थियों ने संस्थान में दो वर्षीय कोर्स व 12वीं के साथ-साथ वार्षिक परीक्षा में शामिल होते हुए सफलता प्राप्त की और संस्थान को मुकाम तक पहुंचाया. श्री सिंह ने कहा कि यह सभी सफलता का श्रेय शिक्षकों को जाता है.

Next Article

Exit mobile version