वारदात: घर में अकेली देख महिला पर किया जानलेवा हमला, पीट-पीट कर अधमरा किया

चौपारण: प्रखंड के ग्राम पंचायत करमा के जोकट निवासी गोपाल ठाकुर की पत्नी गीता देवी के साथ गांव के ही कुछ लोगो ने घर में घुस कर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. गंभीर स्थिति में महिला को सामुदायिक अस्पताल लाया गया, जहां से इलाज के बाद डॉ सरवर हसन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 10:47 AM
चौपारण: प्रखंड के ग्राम पंचायत करमा के जोकट निवासी गोपाल ठाकुर की पत्नी गीता देवी के साथ गांव के ही कुछ लोगो ने घर में घुस कर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. गंभीर स्थिति में महिला को सामुदायिक अस्पताल लाया गया, जहां से इलाज के बाद डॉ सरवर हसन ने उसे अचेत अवस्था में हजारीबाग रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की रात करीब आठ बजे घटी. घायल गीता ने पुलिस को बताया कि उसके पति गोपाल ठाकुर चौपारण गये हुए थे, जबकि वह घर में अकेली थी. इसी बीच गांव के अशोक सिंह, गेंदू सिंह एवं नितेश सिंह घर में आ धमके और पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे.

महिला ने जब विरोध किया, तब तीनों ने मिल कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. महिला के शरीर के कई हिस्से में चोट आयी है. गोपाल ठाकुर के अनुसार उसकी पत्नी के विरुद्ध उक्त लोगों ने एक दिन पूर्व थाना में आवेदन दिया था. मामले की जांच के लिए दोनों पक्षों को शुक्रवार को थाना बुलाया गया था. इसी बीच उक्त लोगों ने घर में घुस कर मारपीट की. थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने कहा कि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नही है. पुलिस के अनुसार मामला गंभीर है, पुलिस कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version