नये सदस्यों को टॉल फ्री नंबर से जोड़ा जायेगा

हजारीबाग: पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को नगर भवन हुआ. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष टुनू गोप ने की, जबकि संचालन अनिल मिश्रा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई. इसमें पंचायत स्तरीय चयनित विस्तारकों ने हिस्सा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 10:47 AM
हजारीबाग: पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को नगर भवन हुआ. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष टुनू गोप ने की, जबकि संचालन अनिल मिश्रा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई. इसमें पंचायत स्तरीय चयनित विस्तारकों ने हिस्सा लिया.

प्रदेश मंत्री नूतन तिवारी, संयोजक अविनेष सिंह ने विस्तारकों को एक से 15 जून तक केंद्र एवं राज्य की उपलब्धियों को बूथ स्तर पर पहुंचाने की बात कही. इसके अलावा 50-50 नये सदस्यों को पार्टी के टॉल फ्री नंबर से जोड़ने, शहीद सैनिकों के परिवार से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होने, प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर तक लोगों को जुटा कर सुनाने, सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की बातों को जन-जन तक पहुंचाने आदि की जानकारी दी गयी.

कार्यशाला को विधायक जानकी यादव, काशीलाल अग्रवाल, अमरदीप यादव, अमित यादव, अंजलि कुमारी ने भी संबोधित किया. मौके पर नगर अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार, महेश सिंह, विवेकानंद सिंह, मरियम टुडू, प्रमोद सिंह, जीवन कुमार, ज्योति कुमार, दामोदर सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version