नहीं चले मालवाहक वाहन

हजारीबाग : भाकपा माओवादी की ओर से आहूत बंद का हजारीबाग में मिलाजुला असर रहा. जिले में कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. एनएच 33 हजारीबाग-रामगढ़ पथ, हजारीबाग-बरही पथ पर यात्री वाहनों का परिचालन हुआ. वहीं हजारीबाग- चतरा, एनएच 100 हजारीबाग- बागोदर पथ, विष्णुगढ़ – बोकारो पथ पर बसों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 8:46 AM
हजारीबाग : भाकपा माओवादी की ओर से आहूत बंद का हजारीबाग में मिलाजुला असर रहा. जिले में कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. एनएच 33 हजारीबाग-रामगढ़ पथ, हजारीबाग-बरही पथ पर यात्री वाहनों का परिचालन हुआ. वहीं हजारीबाग- चतरा, एनएच 100 हजारीबाग- बागोदर पथ, विष्णुगढ़ – बोकारो पथ पर बसों का परिचालन कम हुआ.
लंबी दूरी की वाहनों का आम दिनों की तुलना में कम रहा. हालांकि छोटे वाहनों का परिचालन सभी मार्गों पर सामान्य रहा. वहीं मालवाहक वाहनों का परिचालन ठप रहा. एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि नक्सली बंदी को लेकर हजारीबाग पुलिस पूरी तरह से चौकस थी. नक्सल प्रभावित सभी थाने को पूर्व में ही अलर्ट कर दिया गया था. हजारीबाग में भाकपा माओवादी बंद का कोई असर नहीं रहा. जिले भर मे कहीं कोई अप्रिय घटना नही घटी.
केरेडारी. माओवादियों की ओर से आहूत झारखंड बंद का व्यापक असर केरेडारी में देखा गया. वहीं कोयले की ढुलाई व लंबी दूरी के मालवाहक वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. सड़क पर इक्का-दुक्का वाहन ही चल रहे थे. वाहनों के नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर, बंद के मद्देनजर पुलिस की गश्ती जारी रही.
इचाक. नक्सली संगठन माओवादी की ओर से आहूत बंद इचाक प्रखंड में बेअसर रहा. बाजार की सभी दुकानें अन्य दिनों की तरह खुली रही. वहीं वाहनों का परिचालन भी आमदिनों की तरह हुआ. एनएच-33 इचाक मोड़ पथ पर भी अन्य दिनों की तरह वाहनों का परिचालन हुआ.
विष्णुगढ़. भाकपा माओवादी के आह्वान पर झारखंड बंद का असर विष्णुगढ़ और टाटीझरिया क्षेत्र में मिला-जुला रहा. इस दौरान लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन ठप रहा. वहीं छोटे वाहनों का भी परिचालन कम रहा. बंद से निपटने के लिए पुलिस गश्त लगाती रही. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version