एसपी की पहल पर हुई बड़ी झील की सफाई
हजारीबाग : क्लीन माई सिटी अभियान के तहत जिला पुलिस ने बड़ी झील में सफाई अभियान चलाया. एसपी अनूप बिरथरे के नेतृत्व मे सोमवार की सुबह सात बजे से साफ-सफाई का काम शुरू हुआ. अभियान में पुलिस विभाग के अलावा कई संगठनों के सदस्य भी शामिल हुए. एसपी ने झील एवं इसके साफ-सफाई कर सुंदर […]
हजारीबाग : क्लीन माई सिटी अभियान के तहत जिला पुलिस ने बड़ी झील में सफाई अभियान चलाया. एसपी अनूप बिरथरे के नेतृत्व मे सोमवार की सुबह सात बजे से साफ-सफाई का काम शुरू हुआ. अभियान में पुलिस विभाग के अलावा कई संगठनों के सदस्य भी शामिल हुए. एसपी ने झील एवं इसके साफ-सफाई कर सुंदर बनाने के लिए आम लोगो से आगे आने की अपील की.
सफाई अभियान में सद्भावना विकास मंच के संयोजक इरफान अहमद, नगर निगम उपाध्यक्ष आनंद देव, मनोज गोयल, महताब आलम, मो अली, दीपक कुमार, मकसिर आलम, राजेश प्रसाद सिंह, माजिद, खेसाल अहमद, मो वारिस, सुबोध अकाश, राजा, लक्ष्मी गुप्ता, संजय शरण, डीएसपी चंदन कुमार वत्स, इंसपेक्टर राजीव रंजन, बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी नथूनी प्रसाद यादव, कोर्रा टीओपी प्रभारी रमाशंकर मिश्रा एवं पुलिस केंद्र के पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए.