सात साल के मासूम अख्तर ने रखा रोजा
हजारीबाग : मुकद्दस माह रमजान का रोजा रखने में बच्चे भी पीछे नहीं हैं. सात साल का अली अख्तर भी रोजा रख रहा है. अली अख्तर लोहसिंघना निवासी शफीक अख्तर उर्फ मिंटू का पुत्र है. इस वर्ष रमजान का रोजा लगभग साढ़े 15 घंटे का हो रहा है. अली अख्तर संत जेवियर्स स्कूल में कक्षा […]
हजारीबाग : मुकद्दस माह रमजान का रोजा रखने में बच्चे भी पीछे नहीं हैं. सात साल का अली अख्तर भी रोजा रख रहा है. अली अख्तर लोहसिंघना निवासी शफीक अख्तर उर्फ मिंटू का पुत्र है.
इस वर्ष रमजान का रोजा लगभग साढ़े 15 घंटे का हो रहा है. अली अख्तर संत जेवियर्स स्कूल में कक्षा दो का विद्यार्थी है. मां रूख्शाना तब्बसुम, नानी नाजनी बेगम, नाना लाल मोहम्मद, चाचा शकील अख्तर, अकील अख्तर समेत परिवार के लोग बालक का हौसला अफजाई कर रहे हैं.
चुनाव 16 को: टाटीझरिया. बेड़म प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति का चुनाव 16 जून को समिति कार्यालय में होगा. इसमें समिति प्रबंधन कार्यकारिणी समिति का गठन होगा. पांच जून को नामांकन दाखिल किया जायेगा. छह जून को नाम वापसी और सात जून को चुनाव चिह्ल आवंटित किये जायेंगे.