बच्ची समेत दो लोगों की मौत

बाल-बाल बची महिला बरही : थाना क्षेत्र के बरही प्रखंड कार्यालय के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार प्रयाग भुइयां (35) व सुजल लकड़ा (आठ) की मौत हो गयी, जबकि सुनीता लकड़ा नामक महिला बाल-बाल बच गयी. घटना मंगलवार को दिन के करीब 11.30 बजे घटी. बताया जाता है कि प्रयाग महतो कुंडुआ गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 9:31 AM
बाल-बाल बची महिला
बरही : थाना क्षेत्र के बरही प्रखंड कार्यालय के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार प्रयाग भुइयां (35) व सुजल लकड़ा (आठ) की मौत हो गयी, जबकि सुनीता लकड़ा नामक महिला बाल-बाल बच गयी. घटना मंगलवार को दिन के करीब 11.30 बजे घटी. बताया जाता है कि प्रयाग महतो कुंडुआ गांव का रहनेवाला था.
बताया जाता है कि सभी लोग एक बाइक से बरही बाजार से खरीदारी कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान फुटपाथ से पक्की सड़क पर आने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. उसी वक्त पीछे से आ रहे 14 चक्का ट्रक ने प्रयास व बच्ची को चपेट में ले लिया. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी, जबकि फुटपाथ पर गिरने से महिला सुनीता बाल-बाल बच गयी. घटना के बाद वहां भीड़ लग गयी और सड़क जाम हो गयी. बच्ची सुनीता के भाई की पुत्री थी. वह गरमी छुट्टी में अपनी बुआ सुनीता के घर चार माइल गयी हुई थी. सभी लोग कपड़ा खरीदने गये थे. घटना के बाद सभी परिवार में मातम का माहौल है. इधर, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी बरही नदी पुल के पास वाहन खड़ा कर फरार हो गये. पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version