तिलैया डैम में मिला शव

बरही : बरही के होटल व्यवासायी रूपेश प्रसाद गुप्ता के पुत्र रूपम कुमार गुप्ता (19) का शव मंगलवार को जवाहर पुल के पास तिलैया डैम में मिला. इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 9:34 AM
बरही : बरही के होटल व्यवासायी रूपेश प्रसाद गुप्ता के पुत्र रूपम कुमार गुप्ता (19) का शव मंगलवार को जवाहर पुल के पास तिलैया डैम में मिला.
इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि युवक 28 मई से लापता था. इस संबंध में उसके पिता ने बरही थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. जानकारी के अनुसार रूपम ने इसी वर्ष एमजीएम प्लस-टू स्कूल, बोकारो से 12वीं की सीबीएससी की परीक्षा दी थी. परीक्षा में वह फेल कर गया था. लोगों की मानें, तो वह परीक्षा परिणाम के बाद से ही लापता था.
आशंका जतायी जा रही है कि परिणाम देख दुखी होने के कारण उसने डैम में डूब कर खुदकुशी कर ली. इधर, रूपम के पिता ने आत्महत्या की घटना से इनकार किया है. उन्होंने पुत्र की हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version