Loading election data...

बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में हजारीबाग बंद, सुरक्षा चौकस

हजारीबाग :31 मई को शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में आज तमाम हिंदू संगठनों ने हजारीबाग बंद बुलाया है. बंद के मद्देनजर प्रशासन ने रैपिड एक्शन फोर्स को शहर में तैनात कर दिया है. हालांकि शहर में शांति का माहौल है.बंद को लेकर अभी तक 70 लोगों की गिरफ्तारी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 1:53 PM

हजारीबाग :31 मई को शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में आज तमाम हिंदू संगठनों ने हजारीबाग बंद बुलाया है. बंद के मद्देनजर प्रशासन ने रैपिड एक्शन फोर्स को शहर में तैनात कर दिया है. हालांकि शहर में शांति का माहौल है.बंद को लेकर अभी तक 70 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

क्या है मामला
बताया जा रहा है मुक्तेश्वरी बस से बजरंग दल के कार्यकर्ता शौर्य प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर बस से वापस धनबाद जा रहे थे. इसी दौरान जाकिर हुसैन रोड पर बस पर पत्थर से हमला किया गया था. इस हमले में बजरंग दल के कई कार्यकर्ता घायल हो गये. इनमें दो घायलों को रांची के रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. रिम्स में जिन लोगों को भर्ती कराया गया है, उनके नाम नीलू प्रसाद व कृष्ण भूषण हैं. बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक मनोज वर्मा ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हमला और तोड़फोड़ की घटना के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये.

Next Article

Exit mobile version