एक शख्स का स्कैच जारी
वारदात. नहीं मिल पाया हमलावरों का सुराग हजारीबाग : हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी के पति लखन साव पर फायरिंग करनेवाले अपराधियों का सुराग अब तक नहीं मिल पाया है. हालांकि सीसीटीवी कैमरे से हमलावरों के बोलेरो और मोटरसाइकिल से आने के साक्ष्य मिले हैं. अपराधियों के एके-47 की भी जांच हो रही है. […]
वारदात. नहीं मिल पाया हमलावरों का सुराग
हजारीबाग : हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी के पति लखन साव पर फायरिंग करनेवाले अपराधियों का सुराग अब तक नहीं मिल पाया है. हालांकि सीसीटीवी कैमरे से हमलावरों के बोलेरो और मोटरसाइकिल से आने के साक्ष्य मिले हैं. अपराधियों के एके-47 की भी जांच हो रही है. एके 47 से गोली चलानेवाले अपराधी के कद काठी को पुलिस ने स्कैच किया है.
अपराधी लगभग पांच फीट पांच ईंच का है. वह सफेद शर्ट और जींस पैट पहने हुए था और सिर पर गमछा बांधे हुए था. पुलिस अनुसंधान में अपराधियों के भागनेवाले मार्ग को आधार बनाकर जांच शुरू की गयी है. साक्ष्य के अनुसार बोलेरो से चार अपराधी पहुंचे थे.
शहर के मेन रोड, बाडम बाजार, पंच मंदिर रोड और सरदार रोड में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, लेकिन हमलावरों की पहचान नहीं हो पायी. सीसीटीवी में हमलावरों का बोलेरो, लखन साव के स्कॉरपियो को स्कॉट कर रहे मोटरसाइकिल व चालक की तसवीर पुलिस को मिली है. मोटरसाइकिल चालक हेलमेट में दिखायी पड़ा है. पंच मंदिर रोड से सरदार चौक की ओर पहले हमलावरों की बोलेरो गाड़ी लगभग 11.30 बजे सरदार चौक की ओर घटनास्थल पहुंची.
पीछे से लखन साव स्कॉरपियो से सरदार चौक की ओर जा रहे थे. बाइक सवार स्कॉरपियो से सट कर चल रहा था. घटनास्थल पर बोलेरो खड़ी थी. पीछे से स्कॉरपियो आयी.
बाइक सवार बोलेरो के चालक के पास से निकल गया. इसी बीच बोलेरो से एक साथ चार लोग उतरे और फायरिंग शुरू कर दी. आगे सीट पर बैठे लखन साव गेट खोल कर भागना चाह रहे थे, तभी सामने से चल रही गोली लखन साव के सिर में लगी और वह जमीन पर गिर गये. उसके बाद भी अपराधी फायरिंग करते रहे. स्कॉरपियो चालक के शरीर में भी कई गोली लगी. इसी बीच गोलीबारी कर रहे लोगों पर स्थानीय लोगों ने पत्थराव किया. चारो अपराधी सरदार चौक की ओर से मल्लाहटोली होते हुए बड़ा बाजार टीओपी गली से सरकारी बस स्टैंड की ओर भाग निकले.