रघुवर सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान
सात जून को काला दिवस मनाने का निर्णय हजारीबाग : आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष धरना का आयोजन हुआ. वहीं वीर माटी लोटा जन समर्थन कार्यक्रम हुआ. इसमें उत्तरी छोटानागपुर के सभी जिलों के गांव के लोगों ने शपथ ली. साथ ही गांवों में जाकर सदस्य बनाने की जिम्मेवारी […]
सात जून को काला दिवस मनाने का निर्णय
हजारीबाग : आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष धरना का आयोजन हुआ. वहीं वीर माटी लोटा जन समर्थन कार्यक्रम हुआ. इसमें उत्तरी छोटानागपुर के सभी जिलों के गांव के लोगों ने शपथ ली. साथ ही गांवों में जाकर सदस्य बनाने की जिम्मेवारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्देश्य सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन को ठीक करना है. वक्ताओं ने कहा कि 2019 के पूर्व रघुवर सरकार को उखाड़ फेंकना है. राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मूर्मू ने बताया कि प्रत्येक लोटा से एक हजार सदस्य बनाये जायेंगे. इसके लिए शुल्क के रूप में मात्र दस रुपये लिये जायेंगे.
कार्यक्रम में अभियान को सफल बनाने के लिये छह प्रस्ताव भी लिए गये. इनमें आदिवासी-मूलवासी विरोधी नीति, नियम,कानून के खिलाफ काला बिल्ला लगा कर बीपीओ के मार्फत राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने की बात कही गयी. इसके अलावा रघुवर सरकार को बरखास्त करने, 28 आदिवासी एमएलए को बरखास्त करने, सभी जनविरोधी, गैर-कानूनी एमओयू को रद्द करने समेत अन्य प्रस्ताव शामिल हैं.
पांच-छह और सात जून को सभी जिला मुख्यालयों में राज्य सरकार के खिलाफ काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर संयोजक वीरेंद्र कुमार, रमेश हेम्ब्रोम, महेश तिग्गा, रवि तिग्गा, अजय टोप्पो, सुशांत मरांडी, बीरबल मुंडा, बाबूलाल टुडू, बबुन हंसदा, केदार यादव, चुनुलाल, रामेश्वर राम कुशवाहा, बटेश्वर मेहता, सुरेश टोप्पो, बाबूभाई विद्रोही, श्यामलाल ठाकुर, सुखदेव हेम्ब्रोम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.