अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में शामिल होकर लौटे पप्पू
हजारीबाग : प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. मेहनत और लगन से उसे मंजिल मिलती है. ऐसा ही कर दिखाया है संत स्टीफेन स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र पप्पू कुमार गुप्ता ने. पप्पू पदमा प्रखंड के बंदरबेला गांव का रहनेवाला है. वर्तमान में वह विद्या विहार कॉलोनी हुरहुरु में रहता है. मलेशिया में आयोजित […]
हजारीबाग : प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. मेहनत और लगन से उसे मंजिल मिलती है. ऐसा ही कर दिखाया है संत स्टीफेन स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र पप्पू कुमार गुप्ता ने. पप्पू पदमा प्रखंड के बंदरबेला गांव का रहनेवाला है. वर्तमान में वह विद्या विहार कॉलोनी हुरहुरु में रहता है.
मलेशिया में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में झारखंड से एकमात्र पप्पू कुमार गुप्ता का चयन हुआ था. प्रतियोगिता में भारत से कुल 43 प्रतिभागी शामिल हुए थे. पप्पू ने 12-13 इयर्स इवेंट में प्रथम स्थान हासिल किया. पप्पू के हजारीबाग लौटने पर पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने उसे बधाई दी.