दो विभाग के अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन प्रखंड कार्यालय में रहने का आदेश

प्रखंड सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री प्रखंड कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 5:26 PM

टाटीझरिया में बीस सूत्री प्रखंड कार्यान्वयन समिति की बैठक

टाटीझरिया.

प्रखंड सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री प्रखंड कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता रवि कुमार सिंह और संचालन बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज ने किया. आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, जेएसएलपीएस, आत्मा, सहकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री आवास, कृषि व अंचल के कार्यों की विभागावार समीक्षा की गयी. 17 प्राथमिक विद्यालयों में से मात्र एक शिक्षक शामिल हुए. गुरु गोष्ठी व अन्य कार्यक्रम होने पर बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती इस विषय को प्रमुखता से उठाया गया. स्वास्थ्य समिति में वार्षिक राशि खर्च करने, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना उपलब्ध कराने की बात कही गयी. पशुपालन और आंगनबाड़ी विभाग के अधिकारियों को सप्ताह में सोमवार और गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में रहने का आदेश दिया गया. प्रखंड क्षेत्र में 360 अबुआ आवास सेंक्शन किया गया है. इसमें 279 को पहली किस्त की राशि भुगतान कर दिया जा चुका है. प्रखंड क्षेत्र के सीएसपी संचालकों को फर्जी निकासी की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया. बैठक में सीओ नीलू टुडू, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुरेश यादव, मुबारक अंसारी, शफीक अंसारी, बंशी मांझी, कैलाशपति सिंह, उपेंद्र पांडेय, थाना प्रभारी जानू कुमार, सुधीर राय, नकुल मोदी, चंद्रभूषण मिश्रा, बीसीओ थियोफील टुडू, ऐई मनीष रंजन, अमित मोहन, विश्वजीत दूबे, अर्जुन प्रसाद समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version