आत्मरक्षा के लिए बालिकाएं सीख रहीं कराटे के गुर

डाडी बलसारा कराटे आशिहारा काईकन फाउंडेशन द्वारा रविवार को प्लस टू उच्च विद्यालय विष्णुगढ़ मैदान में बेल्ट ग्रेडिंग कैंप का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 7:36 PM
an image

आशिहारा काईकन फाउंडेशन का बेल्ट ग्रेडिंग कैंप

विष्णुगढ़.

डाडी बलसारा कराटे आशिहारा काईकन फाउंडेशन द्वारा रविवार को प्लस टू उच्च विद्यालय विष्णुगढ़ मैदान में बेल्ट ग्रेडिंग कैंप का आयोजन हुआ. विष्णुगढ़, बरकट्ठा, केरेडारी, इचाक, बड़कागांव, बगोदर, हजारीबाग के करीब 190 कराटेकार शामिल हुए. उदघाटन ऑर्गनाइजेशन चीफ शिहान समीर बग्गा, ट्रेजर्र शिहान प्रवीण कुमार, सचिव शिहान दिनेश कुमार सिंह, शिहान संतोष कुमार, सेंसई राहुल सिंह, झारखंड राज्य प्रभारी शिहान लखन प्रसाद, शिहान गौतम भारती ने किया. कराटेकारों ने पेट पर बाइक क्रासिंग, कार क्रासिंग, हॉकी स्टिक ब्रेकिंग, बोतल ब्रेकिंग, टाइल्स ब्रेकिंग प्रस्तुत किया. इसके बाद कराटेकारों ने काता, किहाउंस और कुमिते का प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के आधार पर कराटेकारों को ब्लू, एलो, ग्रीन, ब्राउन व ब्राउन एक्यू बेल्ट में प्रोन्नति दी गई. बेहतर प्रदर्शन करने वाले कराटेकारों को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. ऑर्गनाइजेशन चीफ शिहान समीर बग्गा ने कहा कि कराटे आत्मरक्षा का बेहतर माध्यम है. आशिहारा काईकन कराटे फुल कॉन्टेक्ट कराटे प्रशिक्षण है. मौके पर शिहान अमित शर्मा, रौशन राज, सुरेन्द्र राम, प्रतिमा कुमारी, अलताफ खान, अनुज कुमार, अनिल राम समेत कई कराटेकार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version