पुनाय में छह महिला समूहों को मिला 27 लाख रुपये का ऋण

पुनाय पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया. शिविर में छह महिला समूहों के बीच 27 लाख रुपये का क्रेडिट लिंकेज ऋण का चेक वितरित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 6:40 PM
an image

दारू.

पुनाय पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया. शिविर में छह महिला समूहों के बीच 27 लाख रुपये का क्रेडिट लिंकेज ऋण का चेक वितरित किया गया. इसमें राखी सखी मंडल, बसरिया के ज्योति सखी मंडल, जरगा के गुलाब सखी मंडल, मां संतोषी सखी मंडल और रानी सखी मंडल, लक्ष्मी सखी मंडल के बीच ऋण का वितरण किया गया. वितरण कार्य प्रखंड की वरीय पदाधिकारी सुनिता कुमारी, 20 सूत्री अध्यक्ष शशि मोहन सिंह, बीडीओ हारुण रसीद, सीओ नवीन कुल्लू , कौशल्या देवी ने किया. सावित्री बाई फूले योजना के तहत 17, विधवा पेंशन एक, आवासीय प्रमाण पत्र दो और आयुष्मान कार्ड 14 लोगों के बीच वितरित किया गया. शिविर में 530 लोगों ने आवेदन दिया, जिसमें 110 लोगों का आवेदन मौके पर निष्पादित किया गया. इस अवसर पर बीपीएम राजकुमार, रवींद्र कुमार, आशीष कुमार, गंगा सागर समेत प्रखंड के कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version