इचाक.
बैंक ऑफ इंडिया मुंगरा शाखा द्वारा पंचायत भवन मुंगरा में सोमवार को केसीसी ऋण वितरण और ऋण राशि की बढ़ोतरी को लेकर शिविर लगा. एलडीएम राकेश आजाद ने कहा कि जिन किसानों के खाते में केसीसी ऋण माफी की राशि सरकार द्वारा पूर्व में भेजी जा चुकी है, वैसे किसानो का केसीसी ऋण राशि का लिमिट बढ़ाया जायेगा. उन्होंने बताया कि वैसे किसान जो केसीसी खाता का बेहतर संचालन कर रहे हैं और साल में ऋण की पूरी राशि बैंक में एक बार जमा कर रहे हैं. वैसे किसानों को सरकार सात प्रतिशत सब्सिडी राशि देती है, जिससे किसानों को केसीसी ऋण पर ब्याज नहीं लगता है. इसका लाभ केसीसी खाता धारक को उठाना चाहिए. शाखा प्रबंधक विवेक दीक्षित ने कहा कि बैंक ऑफ़ इंडिया मुंगरा शाखा में सरकार की ओर से चिन्हित 254 केसीसी ऋण खाता धारकों को केसीसी ऋण का लिमिट राशि बढ़ाने का लक्ष्य है, जिन्हे पूर्व में ऋण माफी का लाभ मिला है. इसके लिए उन्हें मुखिया द्वारा सत्यापित वंशावली व भूमि संबंधी जमाबंदी का प्रमाण पत्र बैंक में जमा करना होगा ताकि उसका लिमिट बढ़ाया जा सके. मौके पर मंगुरा, देवकुली, पुराना इचाक समेत अन्य गांव के केसीसी खाता धारक किसान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है