बरकट्ठा.
ग्राम पंचायत बरकनगांगो में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत शिविर लगाया गया. शुभारंभ बरकट्ठा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद, प्रधान लिपिक फणि भूषण प्रसाद, उपमुखिया दुलारचंद पासवान, डॉ परिणति प्रिया, पशुपालन पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ होनहाग ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में 735 आवेदन आये, जिसमें 149 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. अबुआ आवास के लिए 396 और मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के लिए 78 आवेदन समेत विभिन्र योजनाओं का लाभ लेने के लिए कई आवेदन आये. मौके पर जाति प्रमाण पत्र दो, आय प्रमाण पत्र चार, कंबल वितरण पांच, राशन कार्ड में संशोधन 15, एसएचजी आइडी कार्ड 116, आवासीय प्रमाण पत्र एक, आयुष्मान कार्ड छह लोगों के बीच वितरण किया गया. इस अवसर पर बीइइओ किशोर कुमार, प्रभारी एमओ मिंटू रजक, रवि रंजन, चिंताहरण पाठक, बीएफटी गुलजार अली, कुमारी निभा, प्रदीप कुमार यादव, संतोष कुमार, महेश प्रसाद, मुकेश कुमार, अरुण हितैषी, संतोष शर्मा, दिलीप प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, जैकी प्रसाद, सचिन प्रसाद, मनीष कुमार, दिनेश यादव, सुधीर कुमार, अजीत कुमार, अजमल अंसारी, इमरान अंसारी, त्रिभुवन यादव, शायरा प्रवीण, अनिमेष सिंह, किशन राम समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है