Loading election data...

पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों पर दहेज हत्या का केस

विवाहिता स्वेता देवी पति कुनकुन सोनी ग्राम कोनरा की मौत के मामले में बरही थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज़ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 7:00 PM

बरही.

विवाहिता स्वेता देवी पति कुनकुन सोनी ग्राम कोनरा की मौत के मामले में बरही थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज़ किया गया. मृतिका के पिता बजरंगी साव घगर टोली चतरा निवासी ने केस किया है. मृतका के पति कुनकुन सोनी, देवर अजीत व विट्टू, ससुर राजेन्द्र सोनार, सास शारदा देवी व दो विवाहित ननदों को नामज़द अभियुक्त बनाया गया है. दहेज़ के लिए हत्या करने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार मृतिका का विवाह कुनकुन सोनी के साथ आठ वर्ष पहले हुआ था. मृतिका के तीन बच्चे हैं. बड़ी बेटी रूसी कुमारी (6 वर्ष), दो बेटे ललन कुमार (4 वर्ष) व अयंस कुमार दो वर्ष है. ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया गया है कि पांच लाख की मांग कर रहे थे. इसके लिए मृतका को प्रताड़ित करते रहते थे. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पति ने आरोपों को निराधार बताया :

पति कुनकुन ने प्राथमिकी के लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है. उसने कहा कि उसकी पत्नी स्वेता मानसिक रूप से अस्वस्थ थी. उसका इलाज़ चल रहा था. शुक्रवार को अपराह्न करीब चार-साढ़े चार बजे जब मैं घर में नहीं था तब उसने घर में फांसी लगा ली. जानकारी मिलने पर उसे उतार कर तत्काल बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दहेज हत्या का आरोप सही नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version