बहू को भगाने वाली आरती देवी पर कार्रवाई की मांग

सरौनी कला गांव से शादीशुदा महिला को पड़ोसी महिला द्वारा भगाने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 4:43 PM

हजारीबाग.

सरौनी कला गांव से शादीशुदा महिला को पड़ोसी महिला द्वारा भगाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 21 जून 2024 की है. उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ससुर बासुदेव राम ने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है. शिकायत है कि हमारी बहू सुदामा देवी पति ओमप्रकाश राम को पड़ोसी आरती देवी पति राजेश राम ने भगाया है. वह अपने साथ 60 हजार रुपये और 20 भर चांदी के पायल लेकर भागी है. हम परिवार के साथ 21 जून को अपनी समधन के घर बानादाग श्राद्धकर्म में गये थे. इसी बीच नतनी मनीषा कुमारी ने फोन कर बताया कि भाभी घर में नहीं है. बाद में बहू के मायके से जब जानकारी ली तो वहां बहू सुदामा की शादी 24 अप्रैल 2024 को किसी दूसरे लड़के से होने की बात सामने आयी. उस शादी में आरती देवी, उसका पति राजेश राम उपस्थित थे. आरती देवी से पूछे जाने पर बताया कि हम सहेली से मिलने गयी थी. ज्ञात हो कि ओमप्रकाश राम और सुदामा की शादी 2020 में चतरा के प्रखंड गिद्धौर गांव पेक्सा में हुई थी. लड़की ससुराल में अधिक दिनों तक नहीं रहती थी. आवेदन में बासुदेव राम ने आरती देवी पर बहू सुदामा देवी को भगाने का आरोप लगाते हुए उस पर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version