अबुआ आवास मामले की जांच करने बीडीओ पहुंची झापा गांव

अबुआ आवास के लिए लाभुक चयन में घोर अनियमितता का मामला झापा पंचायत से प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 4:01 PM
an image

चौपारण.

अबुआ आवास के लिए लाभुक चयन में घोर अनियमितता का मामला झापा पंचायत से प्रकाश में आया है. ग्रामीणों द्वारा डीसी से शिकायत के बाद बीडीओ सीमा कुमारी स्थल जांच करने लाभुक के घर पहुंचीं. भौतिक सत्यापन के बाद बताया अबुआ आवास के लाभुक सुमनी देवी पति घनश्याम साव व अमिया देवी पति स्व फागु साव के घर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान दोनों व्यक्ति अयोग्य पाए गए है. लाभुक से पूछताछ के क्रम में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.

मुखिया सचिव से स्पष्टीकरण :

बीडीओ सीमा कुमारी ने कहा संबंधित मुखिया व पंचायत सचिव से मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. किस परिस्थिति में अयोग्य लाभुक के नाम अबुआ आवास आवंटन किया गया है. उन्होंने कहा लाभुक के खाते में गया अग्रिम राशि की रिकबरी की जायेगी. जब दोनों लाभुक सक्षम है तो बीना स्थल सत्यापित किये कैसे इनके खाते में पैसा भेजा गया. बीडीओ ने कहा आंख बंद कर काम करने वाले पंचायत सचिव बक्से नही जाएंगे. बीडीओ के साथ प्रखंड समन्वयक मो अखलाक, कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version