एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर मांगी जानकारी
हजारीबाग.
बीएसएफ मेरु कैंप के हेड कांस्टेबल से 95 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना को दिये आवेदन के अनुसार, बीएसएफ कैंप के हेड कांस्टेबल कावेडकर सुरेश कुमार पापू का एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर ठगी गयी है. बताया है कि गत 18 अगस्त को साइबर ठगों ने हेड कांस्टेबल के मोबाइल फोन पर कॉल किया. फोन करने वाले ने उनसे कहा कि आपका एटीएम कार्ड बंद कर दिया गया है. एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए एटीएम कार्ड नंबर और पासवर्ड बतायें. हेड कांस्टेबल उसके झांसे में आ गया और साइबर ठग को पूरी जानकारी दी. इसके बाद कई किस्त में हेड कांस्टेबल के बैंक खाते से 95 हजार रुपये की निकासी कर ली.आंगनबाड़ी से लाभ दिलाने के नाम पर ठगी :
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मुन्ना कुमार यादव की पत्नी से 82 हजार रुपये की साइबर ठगी हुई है. ठगों ने मुन्ना कुमार यादव की पत्नी के मोबाइल फोन पर कॉल किया. उनसे कहा गया कि आंगनबाड़ी केंद्र से आपको सभी लाभ दिया जायेगा. इसके लिए फोन पे का डिटेल मांगा. महिला ने उसे सभी जानकारी दे दी. इसके बाद साइबर ठगों ने उसके अकाउंट से 82 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी महिला के पति ने साइबर थाना को आवेदन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है