15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरदाहा चेकपोस्ट पर तैनात एक हवलदार की मौत

धनबाद से मवेशी लोड कर बिहार जा रही वैन दुर्घटनाग्रस्त

धनबाद से मवेशी लोड कर बिहार जा रही वैन दुर्घटनाग्रस्त

चौपारण. एनएच-टू चोरदाहा चेकपोस्ट के समीप सोमवार को धनबाद के कतरास से मवेशियों को लोड कर बिहार जा रही पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में चेकपोस्ट पर तैनात हवलदार अरुण कुमार दुबे गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनकी मौत इलाज के दौरान सीएचसी चौपारण में हो गयी. जबकि उनके साथ ड्यूटी पर तैनात आरक्षी रामेश्वर हांसदा साहेबगंज, कैलाश कुमार रजक बोकारो एवं बीरबल कुमार सिंह पलामू सहित पिकअप वैन का चालक घायल हो गये. घटना में गंभीर रूप से घायल कैलाश कुमार रजक को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. शेष लोगों का इलाज चौपारण में ही किया जा रहा है. मृतक हवलदार एवं आरक्षी जैप-सात के जवान हैं. इस दुर्घटना में वाहन में लदे एक मवेशी की भी मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही हजारीबाग एसपी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. कैसे घटना की चपेट में आया हवलदार : जानकारी के अनुसार, चोरदाहा चेकपोस्ट पर आने जाने वाले वाहनों से पुलिस अवैध रूप से 100 रुपये की वसूली करती है. इसी अवैध वसूली के लिए पिकअप वैन को चोरदाहा चेकपोस्ट पर रोका गया. यह पिकअप वैन धनबाद के कतरास से मवेशियों को लोड कर बिहार की ओर जा रहा था. जैसे ही पिकअप वैन चेकपोस्ट पहुंची, पुलिस ने वैन को रोका. इसी बीच पीछे से सरिया लोड कर बिहार की ओर जा रहे ट्रेलर ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ा. चेकपाेस्ट में तैनात हवलदार एवं आरक्षियों को अपनी चपेट में लेते हुए पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. पिकअप पर सवार चालक सहित तीन लोग घायल हो गये. इन लोगों को हल्की चोट लगी है. हालांकि हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह अवैध वसूली की घटना से इनकार किया है.

सूचना पर एसपी व डीएसपी पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही एसपी, डीएसपी एवं थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. हवलदार के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल बरही भेज दिया.

ट्रेलर घर में घुसा : पिकअप वैन को पीछे से टक्कर मारने के बाद ट्रेलर चालक का संतुलन बिगड़ा और ट्रेलर घटना स्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित सुरेंद्र यादव के घर में घुस गया. घटना में घर के लोग बाल बाल बच गये. ज्ञात हो कि 2022 में भी वाहन जांच के क्रम में चेकपोस्ट पर तैनात जैप तीन के जवान सहमूद अली की मौत हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें