16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम जानकी और राधेश्याम मंदिर में सुबह तीन बजे तक पूजा

जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बड़कागांव.

राम जानकी मंदिर में जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. बजरंग दल के महामंत्री पिंटू गुप्ता के नेतृत्व में बच्चों ने विभिन्न देवताओं के रूप में अपनी प्रतिभा दिखायी. बच्चे भगवान शंकर, माता पार्वती, राधा कृष्ण, हनुमान, भगवान विष्णु आदि देवताओं के वेश में अभिनय किया. कार्यक्रम का उदघाटन पिंटू गुप्ता, नागेश्वर महतो, अनिल महतो, पवन महतो, रविंद्र लाल, चिंतामणि महतो ने किया. बड़कागांव के राम जानकी मंदिर और राधे-श्याम मंदिर, कांडतरी के विष्णु पद मंदिर में आकर्षक ढंग से सजाया गया था. जन्माष्टमी की पूजा 12:00 बजे रात्रि के बाद शुरू हुई, जो 3:00 बजे भोर तक चली.

राधेश्याम मंदिर में झूलन महोत्सव :

शिव परिवार द्वारा राधेश्याम मंदिर में महिलाओं ने भजन कीर्तन किया. इसमें केसिया देवी, मीरा देवी, उर्मिला देवी, रेणु देवी, संध्या देवी, सोनी देवी, यशोदा देवी, अंजू देवी, मंजू देवी, देवंती देवी, उषा देवी, सावित्री देवी ने भक्ति गीत व भजन प्रस्तुत किया. विष्णुपद मंदिर कांडतरी, सांढ़ के दुर्गा मंदिर चौक में 24 घंटे का भजन-कीर्तन किया गया. अभी कुमार, सम्राट पृथ्वीराज, अनुराज जीत, नित्यम कुमार, आरव राज, शिवांश कश्यप, अनुमित शौर्य, वृद्धि कुमारी, एंजल कमल, सक्षम कुमार, सभ्यता कुमारी, किट्टू बिट्टू सहित सैकड़ों बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में दिखे. कार्यक्रम को सफल बनाने में राधेश्याम मंदिर के मुख्य पुजारी अवधेश मिश्रा, रामनरेश मिश्रा, भजन गायक राजू कुमार सोनी, तबला वादक सांवरमल अग्रवाल, गायक शंभू रसिया, लखनलाल विश्वकर्मा, रामधनी विश्वकर्मा, रघुनाथ प्रसाद, प्रदीप सोनी, बृजेश वर्मा, गौतम सोनी, राम जानकी मंदिर में पुजारी चिंतामणि महतो, कैलाश महतो, गायत्री देवी, आनंद कुमार, पिंटू गुप्ता, रविंद्र लाल, कीर्तन महतो, हरिनाथ राम ने मुख्य भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें