मंडईखुर्द में 1.57 करोड़ से बनेगी नाली, सांसद ने किया शिलान्यास

सदर प्रखंड के मंडई खुर्द में 1.57 करोड़ की लागत से नाली निर्माण किया जायेगा. जिला परिषद द्वारा डीएमएफटी मद से करीब डेढ़ किमी नाली बनायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 5:28 PM

हजारीबाग.

सदर प्रखंड के मंडई खुर्द में 1.57 करोड़ की लागत से नाली निर्माण किया जायेगा. जिला परिषद द्वारा डीएमएफटी मद से करीब डेढ़ किमी नाली बनायी जायेगी. गुरुवार को सांसद मनीष जासयवाल ने निर्माण का शिलान्यास किया. सांसद ने मंडई खुर्द के कसियाडीह मोड़ में बाबा साहब डॉ भीमराव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी. सांसद ने कहा कि नाली निर्माण से मुहल्लेवासियों को सुविधा मिलेगी. बरसात के दिनों में लोगों परेशानी होगी. मंडईखूर्द के बड़कीखोरी मनोज यादव के घर से न्यू पंचायत भवन होते हुए आंबेडकर चौक तक नाली का निर्माण होगा. इस नाली से राणा मुहल्ला, सुमन नगर, गौरी मोहल्ला, महतो मुहल्ला, कसियाडीह के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. सांसद ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण काम करने का निर्देश दिया. मौके पर जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, विजय कुमार, अनिल पांडेय, महेश प्रसाद, राजकुमार महतो, रोहित कुशवाहा, लीलो महतो, यमुना यादव, शंकर दास, संजय यादव, रामचंद्र साव, दशरथ साव, युगल साव, हरदयाल साव, सीता राम साव, नरेश साव, राजू राम, भोला महतो, विजय साव, महेश साव, रंजन चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version