विद्यार्थियों में सुनने की आदत जरूरी : डॉ श्याम
मार्खम कॉलेज के विवेकानंद सभागार में बीएमएलटी विभाग की ओर से गुरुवार को प्रथम सेमेस्टर 2024-27 के लिए फ्रेशर और सेमेस्टर छह सत्र 2021-24 के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल कार्यक्रम हुआ.
मार्खम कॉलेज में फ्रेशर और फेयरवेल
हजारीबाग.
मार्खम कॉलेज के विवेकानंद सभागार में बीएमएलटी विभाग की ओर से गुरुवार को प्रथम सेमेस्टर 2024-27 के लिए फ्रेशर और सेमेस्टर छह सत्र 2021-24 के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल कार्यक्रम हुआ. उदघाटन प्रधानाचार्या डॉ संध्या प्रेम ने किया. उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई दी. कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जीवन के हर क्षण का सदुपयोग करें. प्रोफेसर इंचार्ज डॉ श्याम किशोर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में ध्यान से बोलने और ध्यान से सुनने की आदत सफल बनाती है. कार्यक्रम में बीएमएलटी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर शिक्षकों में बीएमएलटी विभाग के समन्वयक डॉ अजीत कुमार तिवारी, शिक्षिका डॉ शालिनी कुमारी, बीसीए विभाग की शिक्षक रणधीर कुमार, शिक्षिका चंदा प्रसाद, बीलिब साइंस विभाग की आरती कुमारी, बीएमएलटी विभाग के प्रयोगशाला सहायक रामानुज शर्मा समेत व्यावसायिक पाठ्यक्रम के शिक्षक, बीएमएलटी विभाग के सेमेस्टर एक, दो व चार के विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है