बड़कागांव उरेज में फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
आंगो के उत्क्रमित मवि देवगढ़ आर एंड आर कॉलोनी उरेज खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन एफसी क्लब की ओर से किया गया.
मैच में कुल 16 टीम शामिल, पुरस्कार में मिलेगा खस्सी
बड़कागांव.
आंगो के उत्क्रमित मवि देवगढ़ आर एंड आर कॉलोनी उरेज खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन एफसी क्लब की ओर से किया गया. उदघाटन सामाजिक कार्यकर्ता कालेश्वर गंझू, रमन गंझू और महमूद खान ने किया. डीएफसी क्लब डुमरबेड़ा बनाम इतिज सिरमा के बीच मैच खेला गया. इसमें डीएफसी क्लब डुमरबेड़ा के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक गोल से जीत दर्ज की. मुख्य अतिथि कालेश्वर गंझू ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. मैच में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार बड़ा खस्सी, द्वितीय पुरस्कार मझला खस्सी, तृतीय पुरस्कार व चतुर्थ पुरस्कार छोटा खस्सी दिया जायेगा. मौके कालेश्वर गंझू, रमन गंझू, मो खान, एतवा गंझू, जागेश्वर गंझू, मैनेजर गंझू, श्याम कुमार रंजन उर्फ श्याम ठाकुर, टिकेंदर गंझू, आयोजक एफसी उरेज अध्यक्ष जयनंदन गंझू, उपाध्यक्ष कृष्ण गंझू, सचिव विशाल गंझू, उप सचिव बीरू गंझू, कोषाध्यक्ष संजय गंझू, उप कोषाध्यक्ष दिनेश ठाकुर, सदस्य पवन, सनोज, सावन, धीरज, मुकेश, अजय, संदीप, उदय, बाबूलाल, पंकज, महेश महतो, अरविंद सिंह, कर्पूरी ठाकुर, सुधु गंझू आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है