23 हाथियों के आतंक से रतजगा कर रहे हैं ग्रामीण

मंडपा, दूधमनियां, धरमपुर, बांडीह और केसडा गांव में सोमवार की रात 23 जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 7:33 PM

मंडपा, दूधमनियां, धरमपुर, बांडीह और केसडा गांव में मचाया उत्पात

कई एकड़ में लगी फसलें रौंदी, घर की चहारदीवारी किया ध्वस्त

टाटीझरिया.

मंडपा, दूधमनियां, धरमपुर, बांडीह और केसडा गांव में सोमवार की रात 23 जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने कई चहारदीवारी को ध्वस्त कर फसलों को रौंद डाली. सोमवार को दिन में जंगल में रहने के बाद शाम ढलते ही हाथियों का झुंड दूधमनिया में मकई की फसल खाने के बाद धरमपुर पहुंच गये. लखन विश्वकर्मा की चहारदीवारी ध्वस्त कर दिया. इसके बाद हाथियों का झुंड मंडपा के रास्ते गुजरते हुए वीरू प्रजापति के मक्के की फसल को तहस-नहस कर दिया. हाथियों ने हुलास साव की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. विवेकानंद विद्या मंदिर धरमपुर विद्यालय परिसर पहुंचकर हाथियों ने पौधों को नुकसान पहुंचाया. विद्यालय प्रबंधक शम्भू साव ने बताया कि हाथियों ने चहारदीवारी को चार स्थानों में ध्वस्त कर दिया. इसके बाद सुरेश प्रजापति द्वारा लगाए गए 10 कट्ठे में गोभी की फसल को खाते हुए रौंद डाली. ग्रामीणों द्वारा मशाल जलाकर अथक प्रयास से हाथियों को जंगल की ओर भगाया जा सका. इसके अलावा हाथियों ने मंडपा में अजय यादव की चहारदीवारी, दूधमनियां में बैजनाथ सिंह, अनिल सिंह की फसल, धरमपुर में गणेश प्रजापति के मकई की फसल, बांडीह में रंजीत प्रजापति, बुधन प्रजापति के मकई की फसल और अरहर की खेती, पवन प्रजापति, फूलचंद यादव की फसल, कासिम अंसारी के धान की फसल को रौंद डाली. हाथियों ने केसडा में मोती महतो, बिरेंद्र प्रसाद की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर मकई की फसल को रौंद दिया. टाटीझरिया के इन हाथी प्रभावित गांवों में लोग बारिश में टॉर्च, मशाल और छाता लेकर रतजगा करते रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Hazaribagh Hindi News : यहां हजारीबाग से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Next Article

Exit mobile version