मडमो गांव में हाथियों ने उत्पात मचाया, कई घर क्षतिग्रस्त

मडमो गांव में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया. झुंड में लगभग 35 से 40 हाथी थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 7:36 PM

विष्णुगढ़.

मडमो गांव में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया. झुंड में लगभग 35 से 40 हाथी थे. कई घरों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है, उनमें जीवाधन महतो, हरि महतो, संजय महतो, हुलास महतो, पुनित महतो, सुखदेव महतो, महेंद्र तुरी, रामेश्वर तुरी, पैरो तुरी, दशरथ तुरी, जगनी देवी का नाम शामिल है. नौ अगस्त की देररात करीब 35 से 40 हाथी के झुंड गांव में घुस गये थे. हाथियों के उत्पात से लगभग दो लाख से ऊपर का नुकसान पहुंचा है. हाथी ने घर में घुस कर चावल, गेहूं खा गये. घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. गांव में भय का माहौल है. इस घटना की खबर मिलते ही बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो के पुत्र शशि कुमार सुबह घटना स्थल पर पहुंचे. पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अजय मिर्धा, पंसस बाहाराम हांसदा, जीवलाल महतो, तुलेश्वर महतो, घनश्याम महतो, ललिता कुमारी, राजेश कुमार, बंटी, रामानंद, अरविंद सिंह, शनिचर सोरेन, रूपलाल महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version