जोबर में हाथियों ने कई घरों को किया ध्वस्त, खा गये अनाज
जोबर पंचायत में 10 अगस्त की देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया.
विष्णुगढ़.
जोबर पंचायत में 10 अगस्त की देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया. तुलसी सिंह की दुकान में अनाज की बोरी, दो प्रिंटर मशीन, तीन दरवाजे का सेटर और धनेश्वर नायक का घर ध्वस्त किया. इसके अलावा बनवारी तुरी का घर, कुंजलाल तुरी, प्रेम तुरी, डेगलाल तुरी, जय नारायण महतो, विजय तुरी, भरत तुरी, शनिचर तुरी, मोसोमात सोनिया, हेमलाल तुरी, जीबाधन महतो, मोसोमात उर्मिला, हेमलाल सिंह के घरों को नुकसान पहुंचाया. हाथियों ने घर की दीवारें, खिड़की, दरवाजे तोड़कर घर में रखे अनाज खा गये. साथ ही खेतों में लगी फसलों को भी भारी नुक़सान पहुंचाया. मड़मो पंचायत के खरकट्टो गांव में भी हाथियों ने उत्पात मचाया. इससे चेतलाल महतो की चाहरदीवारी, हुल्लास महतो की चारदीवारी, सरजू महतो, संजय महतो, जयलाल महतो के खेतों में लगी मकई और धान के बिचड़ा को क्षति पहुंचाया. इसकी सूचना जिप सदस्य सरजू पटेल, मुखिया चेतलाल महतो, पंसस कौलेश्वर महतो ने वनाधिकारी अभय कुमार सिंह को दी. पीड़ितों ने वन विभाग और आपदा विभाग से इसकी क्षतिपूर्ति करने की मांग की है. घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रनाथ भाई पटेल ने वनाधिकारी से गरीब परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है