विभावि में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक

विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 7:06 PM
an image

हजारीबाग.

विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता कुलपति सुमन कैथरीन किसपोट्टा व संचालन छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. बैठक में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कई उप समितियां गठित की गई. सभी उप समितियां अपनी-अपनी बैठक कर अपने दायित्व के निर्वहन को सुनिश्चित करेंगे. समूह गान प्रतियोगिता के लिए स्नातकोत्तर विभागों के दल के चयन की प्रक्रिया का आयोजन 10 अगस्त को दोपहर 12:30 से किया जायेगा. उप समिति के संयोजकों की बैठक कुलपति सभा कक्ष में 13 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे की जायेगी. बैठक में वित्त परामर्शी सुनील कुमार सिंह, कुलसचिव मो मोख्तार आलम के अलावे विभिन्न संकाय अध्यक्ष, विभाग अध्यक्ष एवं शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version