योजना का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे : बीडीओ
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को सुचारू रूप से संचालन को लेकर जनप्रतिनिधियों व कर्मियों की संयुक्त बैठक केरेडारी मुख्यालय सभागार में हुई.
केरेडारी.
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को सुचारू रूप से संचालन को लेकर जनप्रतिनिधियों व कर्मियों की संयुक्त बैठक केरेडारी मुख्यालय सभागार में हुई. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने की. योजना के क्रियान्वयन एवं आवेदन पत्र की आपूर्ति की समीक्षा की गई. बैठक में बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि सभी कर्मी योजना में पारदर्शिता रखे, गांव के अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ मिलना चाहिए. सेविका को केंद्र वार 100 फार्म उपलब्ध कराया गया है. सभी सेविका योग्य लाभुकों के घर-घर जाकर एक अगस्त से दो अगस्त तक फार्म का वितरण करेंगी. तीन से दस अगस्त तक सभी पंचायत भवन में शिविर आयोजित क़र आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 21 साल से 50 साल की महिलाओं को महीना मिलने वाले 1000 रुपये का सम्मान राशि दिया जायेगा. बैठक में अंचल अधिकारी राम रतन वर्णवाल, बीस सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम, प्रमुख सुनीता देवी, उप प्रमुख अमेरिका महतो, मुखिया, पंचायत समिति, आंगनबाड़ी सेविका, बीएलओ समेत कई कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है