किचन शेड निर्माण में अनियमितता का आरोप

प्रखंड मुख्यालय से 10 किमी दूर खैरा स्थित मवि खैरा में डीएमएफटी फंड से लगभग 25 लाख की लागत से किचन शेड का निर्माण किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 5:23 PM
an image

टाटीझरिया.

प्रखंड मुख्यालय से 10 किमी दूर खैरा स्थित मवि खैरा में डीएमएफटी फंड से लगभग 25 लाख की लागत से किचन शेड का निर्माण किया जा रहा है. घटिया सामग्री का उपयोग का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. छह माह पूर्व इस किचन शेड निर्माण शुरू किया गया था. कुछ दिनों पूर्व घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया कुमारी माधुरी को दी. मुखिया ने निर्माण का जायजा लिया. घटिया सामग्री के उपयोग पर नाराजगी जतायी और 11 जून को तुरंत निर्माण रोकने का निर्देश दिया. मुखिया का कहना था कि घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. अरविंद केसरी, बालेश्वर महतो, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश वर्मा, वार्ड सदस्य उमेश प्रसाद, अरुण कुमार वर्मा, राजेश कुमार, उमेश कुमार, राजेंद्र रजक, भुवनेश्वर महतो, कैलाश कुमार, शांति देवी, यशोदा देवी, जसवा देवी ने घटिया निर्माण की शिकायत डीसी से करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version