गाड़ियों की रफ्तार पर लगाम को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना

बड़कागांव, केरेडारी और टंडवा से कोयला ढुलाई के लिए बड़ी संख्या में हाइवा चल रहे हैं. इससे सड़क दुर्घटना और बढ़ते प्रदूषण के विरोध में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने बड़कागांव-टंडवा मार्ग पर धरना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 6:15 PM

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने बड़कागांव-केरेडारी में सड़क दुर्घटना रोकने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

हजारीबाग.

बड़कागांव, केरेडारी और टंडवा से कोयला ढुलाई के लिए बड़ी संख्या में हाइवा चल रहे हैं. इससे सड़क दुर्घटना और बढ़ते प्रदूषण के विरोध में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने बड़कागांव-टंडवा मार्ग पर धरना दिया. प्रदेश प्रवक्ता सुरजीत नागवाला, प्रदेश सचिव धीरज सिंह, जिला महासचिव कजरू साव, उपाध्यक्ष रवींद्र पांडेय और अर्जुन राम के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. नेताओं ने डीसी, एसडीओ, डीटीओ और एसपी से बढ़ी सड़क दुर्घटना पर संज्ञान लेने का आग्रह किया. सड़क जाम के मद्देनजर केरेडारी सीओ रामरत्न कुमार वर्णवाल, थाना प्रभारी अजीत कुमार समेत कई अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे. मजदूर कांग्रेस के नेताओं ने 25 सितंबर को दुर्घटना में मृतक के परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा और घायल परिवार को एक लाख मुआवजा देने की मांग की. नेताओं ने जिला प्रशासन से कहा कि नोइंट्री का सख्ती से पालन हो. हाइवा के परिचालन पर नियत्रंण रखने समेत कई मांगें रखी गयी. नेताओं ने कहा कि इन मांगों पर तत्काल प्रशासन अमल नहीं करती है तो संगठन बड़ी कार्रवाई करने पर विवश होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version